#iifa #madhyapradesh #filmawards
इस वक़्त कोरोना का खतरा हर तरफ मंडरा रहा है ऐसे में मोदी जी ने सभी बड़े इवेंट रद्द करने के आदेश जारी किये है उसी के चलते मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 से 29 मार्च काे हाेने वाले आईफा अवाॅर्ड्स पर अब काेराेनावायरस का खतरा मंडरा रहा हैं। बताया जा रहा है कि काेराेनावायरस के खतरें को देखते हुए इस आयोजन को रद्द किया जा सकता हैं। बता दे कि काेराेना वायरस के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े आयाेजनाें काे रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी की हैं।